मेरे शब्द मेरी पहचान - 12

  • 8.4k
  • 2.7k

आज की कविताएं1:-) वजह बन जाएँ 2:-) दोस्त नज़र आता हैआशा है आप सभी को ये पसंद आएंगी । उम्मीद करती हूँ आप लोग इसे पढने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुँचाएंगे । आप सभी का ये प्यार हमेशा मुझ पर और मेरे लेखन पर बनाए रखना ।।-×-×-×-×-×- -×-×-×-×-×-×-×- -×-×-×-×-×----- वजह बन जाएँ ----* लोगों की सच्चाई ही उनके सवालों के जवाब बन जाएँ ,किसी की खुशी के लिए माँगी दुआ भी अरदास बन जाए ,जो कभी ना टूटे लोगों का हम पर एसा विश्वास बन जाए ,मेरे शब्द लोगों के लिए