कर्तव्य - 8

  • 6.3k
  • 2.3k

कर्तव्य—(8) स्कूल से आने के बाद , जब घर में प्रवेश किया तो माहौल कुछ बोझिल सा लग रहा था । “भैया क्या बात है ?””मैंने अपूर्व भैया से पूछा ।“पता नहीं , मैं अभी अपने स्कूल से आया हूँ ।” भैया ने कहा । हम दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ने जाते थे। मैंने देखा बड़े भैया बहुत ग़ुस्से में है, मंझले भैया चुपचाप बैठे हुए थे । मैंने कहा— “क्या हुआ भैया?” उन्होंने कुछ जबाब नहीं दिया और अंदर कमरे में जाकर लेट गए । किसी से बात भी नहीं कर रहे