वो अनकही बातें - 25

  • 8.3k
  • 3.5k

हैरी ने कहा सर आज मैटर हार्न जायेंगे? समीर ने कहा नहीं आज और नहीं।फिर गाड़ी को यु टर्न ले लिया। फिर वापस होटल पहुंचे। समीर ने कहा शालू चलो खाना खा लेते हैं। फिर दोनों खाना खाने बैठ गए। समीर ने दो हाटॅ गार्लिक सूप आॅडर किया। समीर ने सूप लेते हुए कहा क्या हुआ यार आज तो बिल्कुल भी बोली नहीं कुछ। ऐसा कैसे चलेगा।बात करो। शालू ने कहा क्या बात करूं। क्या तुम मुझे शादी करके खुश हो? समीर ने कहा ये कैसा सवाल है जान। मैं भला तुमसे अलग रहकर खुश था। देखो बी प्रेक्टिकल यार!