वो पहली बारिश - भाग 1

  • 12k
  • 4
  • 7.3k

वो पहली बारिश कहानी है ध्रुव और निया की। ध्रुव जिसे पहली बारिश को कोई शिकायतें लेकर है, और निया जिसे किसी भी बारिश से ज्यादा अपने प्यार की फ़िक्र है। "सिमरन.. यार बारिश वारिश को छोड़.. अंकित पता नहीं ठीक है भी या नहीं, फोन ही नहीं उठा रहा यार वो मेरा, मुझे मिलना ही होगा आज उससे।", निया अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए बोली। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग में जाता हुआ ध्रुव फोन पे बोल रहा था, "मैं तेरे लिए बहुत खुश हूं, इसलिए कह रहा हूं, आज बाहर मत निकलियो बिलकुल भी। थोड़ी देर में तेज़ बारिश आने....