रहस्यमय कत्ल - 1 - हत्या

  • 22.5k
  • 5
  • 8.2k

राठौर फैमिली में आज चारों तरफ खुशी का महौल था घर का हॉल पुरा फुलों से सजा हुआ था क्योंकि आज विक्रम सिंह राठौर का साठवां जन्मदिन की शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था राठौर फैमिली ने तो इस शानदार पार्टी में बड़े-बड़े बिजनस मैन,रिश्तदार आदि आये हुये थे। पार्टी की सजावट बहुत ही भव्य और आकर्षक थी।परंतु अभी तक विक्रम सिंह राठौर किसी को दिखाई नहीं दिये थे।सभी सोच ही रहे थे कि विक्रम सिंह राठौर कहां पे है तो तभी बिजली बंद हो जाती है और एक फोक्स लाईट को सीढियों की तरफ किया जाता है तो