रिमझिम गिरे सावन - 3 - अन्तिम भाग

  • 4.8k
  • 1.7k

(अन्तिम भाग) जब झुम्पा घर आई तो उसके बाबा ने उससे पूछा.....    क्या जतिन्दर तुझे पसंद करता है?झुम्पा पलकें झुकाए और गरदन नीचे करके खड़ी हो गई लेकिन बोली कुछ नहीं...  तब बाबा ने फिर से तेज आवाज़ में पूछा....  जवाब दे...झुम्पा! वो तुझे पसंद करता है या नहीं....  हाँ! बाबा! और कहता है कि मुझसे शादी करेगा, झुम्पा डरते हुए बोली...  उसने कहा और तूने उसकी बातों पर यकीन कर लिया...., बाबा बोले।।  बाबा! वो एक अच्छा इंसान है, झुम्पा बोली।।   बेटा! कोई भी परदेशी अच्छा नहीं होता, ये यहाँ पहाड़ो पर आते हैं और यहाँ की भोली-भाली