नौकरानी की बेटी - 35

  • 8.2k
  • 3.2k

सुबह होते ही आनंदी और रीतू,अनु होटल से बाहर निकल गए और वहां के मार्केट में जाकर शापिंग करने लगे।कुछ गले का हार और बैंग, कुछ बच्चों के लिए हेयर बैंड,हेयर किलप और बहुत सारी चीज़ें।वापस आ कर जल्दी जल्दी नाश्ता किया।आनंदी ने काउंटर पर जाकर पुरा पेमैंट कर दिया और सारा सामान रखवा दिया।अनिकेत बोला मैम आप लोग बैठ जाईए।अन्वेशा तो रोने लगी उसे लेमन टी होटल में ही रहना है कहीं नहीं जाना है।फिर सभी ने अन्वेशा को समझाया।सभी गाड़ी में आकर बैठ गए और फिर गाड़ी निकल पड़ी ‌।सभी बहुत ही खुश हो कर वापस आने लगे।सभी