रात - 11

  • 10.7k
  • 3.5k

सभी थाने के बाहर खड़े थे। रवि ने कहा, ''विशाल को ऐसे समय में अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत थी।" ध्रुव ने कहा, ''अभी जो हुआ वो तो नहीं बदलेगा। अब उनको जेल से बाहर निकालने के बारे में सोचते हैं। उनको बाहर निकालने के लिए हवेली की जानकारी लेनी होगी।'' भाविन बोला, "दादाजीने कहा था कि इस गांव में एक घर है, जहां पर ऐसी भूतिया घटनाएं होती हैं।" ध्रुव ने कहा,"चलो वहां जाकर ही जांच करते हैं।" सब एक साथ बोले, "Ok."