वो अनकही बातें - 24

  • 6.7k
  • 3.4k

समीर ने दवा देते हुए कहा ये खा लो आराम मिलेगा। शालू ने कहा कि पता नहीं सर दर्द से फट रहा है।बैल्क काॅफी आॅडर कर दिया है?समीर ने कहा मुझे लगता है काफी एकजरस्न हो गया है। क्या वापस चलना है। शालू ने कहा नहीं ना मेरे लिए तुमने इतना कुछ किया पर मैं ये सब खराब नहीं करना चाहतीं हुं।समीर ने थोड़ा सिरियस होकर कहा शालू तुम हो तो सब कुछ है तुम नहीं तो कुछ भी नहीं।। शालू ने कहा मैं ठीक हूं आज दवा खा ली हुं। फिर दोनों बैल्क काॅफी का मजा लेते हैं और