रीगम बाला - 13

  • 7.1k
  • 3k

(13) “हाँ – वह उसी समय कमरे में दाखिल हुआ होगा जब हम दोनों डाइनिंग हाल में थे ।” “एक बात समझ में नहीं आती ।” “और यहाँ तो कोई भी बात समझ में नहीं आती ।” हमीद ने टालने वाले भाव में कहा । इतने में दरवाज़ा फिर खुला और बाथ रूम वाला अंदर दाखिल हुआ । “मुझे दुख हाई कैप्टन कि वह निकल गया – क्या आप मुझे कुछ समय दे सकते है ?” उसने कहा । “हाँ हाँ ।” हमीद उसे टटोलने वाली नजरों से देखता हुआ बोला । “तो फिर जरा डाइनिंग हाल तक ।” हमीद