रीगम बाला - 3

  • 7.7k
  • 4.4k

(3) इस पर कासिम ने शरमा जाने की एक्टिंग आरंभ कर दी। इतने में नर्स आ गई । उसके साथ असिस्टेंट मैनेजर भी था। उसने कहा। “अब आप लोग अपने कमरों में जा सकते हैं ।” “जी हां –जी हां --” कासीम भन्ना कर बोला “ मैं अब ख़ुद भी यहाँ नाही रुकना चाहता ।” निलनी उसे आश्चर्य से देखने लगी और सोचने लगी कि आखिर किस बात पर इसे क्रोध आ गया। वह उठा था और दरवाजे कि ओर बढ़ गया था –उसके बाद निलनी और असिस्टेंट मैनेजर भी कमरे से निकले थे।कासिम करीदार में खड़ा मिला।मैनेजर तो उस