जीवन पथ

  • 4.3k
  • 1.4k

जीवन पथ है बड़ा अनोखाफिर भी मानव चलता जाए।कभी उजाला कभी अंधेराना जाने कब जीवन में आए।जीवन पथ पर चलते जानायही विडंबना है जीवन की ।घोर अंधेरा ऐसा छायाकाले बादल यू मंडराएजीवन पथ अब नजर ना आए।। 1 ।।नेह निमंत्रण भेज दिए थेघर में बिटिया की शादी है।साथी मित्र और बंधुवरसबसे नम्र निवेदन कीन्हाघर में मंगल द्वार सजे हैतुम से ही शोभा है उनकीनयन हमारे राह निहारेप्रियवर तुम दर्शन दे देना ।। 2।।हाथ जोड़कर अनुज कह रहेदीदी की शादी है अब तोहम तो राह तके हैं सबकीपहले से तुम सब आ जाना।हम सब नाचेंगे गाएंगेसब मिले खूब धमाल करेंगे ।।