इंस्पेक्शन (भाग 4)

  • 5k
  • 2.1k

जी एम कपूर साहिब और डी आर एम देवड़ा एक कार मे बैठे थे।दूसरी कार में मिसेज जी एम और मिसेज डी आर एम बैठी थी।इंजिनयरिंग विभाग की रेलवे की जीप भी बुला ली गयी थी।उसमें मौर्या और मीना व कुछ अन्य लोग थे।और सब फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हो गए थे।जी एम साहिब स्टेशन पर नही थे लेकिन स्टेशन पर अफरा तफरी मची हुई थी।हेड टी सी विनोद ने सफाई कर्मियों को मुस्तेद कर रखा था।प्लेटफॉर्मो पर जरा सी गन्दगी नज़र आते ही सफाई कर्मचारी झाड़ू लेकर तुरंत दौड़ पड़ते।सभी गेटो पर टिकट कलेक्टर यूनिफार्म में ड्यूटी पर