जैनी और सपनों का राजकुमार - 2

  • 5k
  • 2k

Episode-2 जैनी जैसे ही आंख खोली तो अंधेरा देख कर चिल्लाने लगी और रोने लगी ‌ ये कहा मैं आ गई किसने कैद किया है मुझे।। कुछ देर बाद वो साहुकार आ गया और बोला ऐ लड़की क्या है तेरे पास कोई जादुई छड़ी जिससे इतना सुन्दर सिंहासन बना दिया।बोल वरना मार डालुगा। जैनी सोचने लगी कि बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ गई हुं। क्या करूं कैसे निकल जाऊं। घर में नानी मां रोते रोते भगवान को बुलाने लगी। और फिर अचानक उन्हें उस गुड्डे की याद आ गई। और फिर उस लकड़ी के गुड्डे को उठाया और कहा राजकुमार