तुम भी - 3 - अंतिम भाग

  • 6.1k
  • 2.1k

एपिसोड 3 - पुराने साथी का जीवनसाथी बनना नेहा जब प्रेम के क्वार्टर पहुंची, वहां उसने ट्रक से प्रेम को सामान अनलोड करवाते देखा. उसने प्रेम को अंदर चल कर खाने के लिए कहा. जब तक वे दोनों चाय समाप्त करते ट्रक से सामान उतर चुके थे. सामान बहुत ज्यादा नहीं थे इसलिए कोई खास समय नहीं लगा. पैकर ने डाइनिंग टेबल, सोफा और बेड प्रेम के कहने के अनुसार सेट कर दिया. प्रेम ने उसे फाइनल पेमेंट दे कर विदा किया. नेहा बोली “ ये कुछ कार्टन्स हैं, इन्हें भी हम दोनों मिल कर अनपैक कर लेते हैं. दोनों