तुम भी - 2

  • 5.8k
  • 2.3k

एपिसोड 2 - नेहा का तलाक कुछ दूर आगे जाने के बाद नेहा ने आगे की खिड़की खोल दी और कार को बैक कर बस स्टैंड के निकट रोका. इसी बीच एक तेज आती हुई कार से पानी की मटमैली छीटें उस आदमी के कपड़े और चेहरे पर पड़ीं. उसने रूमाल निकाल कर चेहरा साफ़ किया और बड़बड़ाया “ बास्टर्ड, कार है तो न जाने क्या समझता है अपने को ? देख कर नहीं चला सकता है ? “ नेह ने कार उस आदमी के निकट जा कर रोकी और वह उसे देखने लगी. पर उस आदमी ने अभी तक