वो अनकही बातें - 23

  • 7.8k
  • 3.8k

फिर सभी वापस होटल आकर फे्श होने लगें। समीर ने दो कप बैल्क काॅफी फोन पर रिशेपसन में बोल दिया। शालू ने कहा सोमू क्या कल हम लोग बस में ही जायेंगे? समीर ने कहा नहीं यार फिर तो हमारा हनीमून ही बेकार हो जाएगा। मैं क्या सोच रहा था कि हम कल अपने कार बुक करवा लेते हैं। शालू ने कहा हां प्लीज़ तुम ये ही करो। समीर ने कहा हां मैं जरा बात करता हूं। फिर समीर ने फोन पर सब बात कर के बोला कि कल हम लोग नौ बजे तक निकल जाएंगे। चलो अब थोड़ा रोमांस