अनोखी दुल्हन - ( छोड़ी हुई दुल्हन_१ ) 31

  • 7.4k
  • 2.7k

" तुमने मुझे बुलाया ?" वीर प्रताप ने पूछा।" हां। मुझे तुम्हे कुछ पूछना है ?" जूही ने अपने आसूं रोकते हुए कहा। " और यहां से जाने के बारे में सोचना भी मत। ये सारी कैंडल मैंने तुम्हारे लिए जलाई है। तुम जितनी बार जाओगे तुम्हे वापस बुलाऊंगी। और तुम्हे आना पड़ेगा चाहे तुम्हारी मर्जी हो या नही।" जुहीने अपना पूरा कमरा कैंडल से सजा दिया था। वीर प्रताप ने एक नजर कमरे पे डाली। " बोहोत खूबसूरत सजाया है तुमने। इतने पैसे कहा से आए।" " राज ने सामान ला कर दिया।" जूही।" वो लड़का।" वीर प्रताप ने नकली गुस्सा