बेपनाह - 22

  • 5.3k
  • 1.8k

22 “ऋषभ यह कमरा कितना प्यारा है न।” “हाँ यह कमरा हनीमून के लिए सबसे अच्छा है, हम लोग भी यही हनीमून के लिए मनायेंगे।” “कैसी बात करते हो ऋषभ ? पहले शादी तो करो ?” “हाँ भाई शादी के बाद ही हनीमून मनाया जाता है।” ठीक है, चलो अब नीचे चले? “नहीं, थोड़ी देर यही पर बैठते हैं ! कितना सुंदर व्यू दिख रहा है यहाँ से ।” पहाड़ों की घनी श्रंखला, एक के पीछे एक करते हुए कितने ज्यादा पहाड़ ही पहाड़ नजर आ रहे हैं ! दूर से बीच में काली घुमाव दार सड़क किसी लग रही