लारा - 3 - (एक प्रेम कहानी )

  • 8.5k
  • 1
  • 3k

Behind the scenes love story {Part 3]जब राम जी खुद को बेकसूर होना सिद्ध नही कर पाए सोमा की अदालत में तो उन्होंने भी ठान लिया कि अब सोमा को उसकी गलती का अहसास कराएंगे और उसकी गलत फहमी जरूर दूर करेंगे। सोमा और राम जी के बीच कॉल और मैसेज बंद हो गया था फिर भी अहसास जो जहां जैसे थे वैसे ही पड़े रह गए।ओ कहीं नही जा सके। कभी कभी रिस्ते खत्म होने की कगार पर होते हैं पर अहसास उन्हें जीने की एक मोहलत दे देता है। कुछ