Rewind ज़िंदगी - Chapter-5.6:  प्यार एवं जुदाई

  • 6.2k
  • 3.2k

Continues from the previous chapter…Chapter-5.6: प्यार एवं जुदाईइस तरह दोनों का रिश्ता बहुत अच्छे से कट रहा था, पर जब भी माधव कीर्ति से शादी की बात करता वो बात का रुख ही मोड़ देती थी। ऐसी बहुत सी बातें थी जो माधव ने जानने की कोशिश की पर कीर्ति उसे कुछ नहीं बताती थी। इसी वज़ह से कभी इन दोनों में झगड़ा भी हो जाता था।“तू ऐसी क्यों है? क्या है जो तू अंदर ही अंदर छुपा रही है? मेरी समझ से तू इतनी परे क्यों है?” माधव ने पूछा“तू इन सब फालतू की बकवास क्यों कर रहा है,