अनचाहा रिश्ता - ( सच की शुरुवात_१) 29

  • 7.1k
  • 1
  • 2.9k

DJ की आवाज़ हर तरफ गूंज रही थी। तभी पंडितजीने कहा " ये विवाह संपन्न हुआ।" ये सुन अजय, मीरा और उनके दोस्तों ने एक दूसरे को मुबारक बात देना शुरू किया।स्वप्निल और समीर मुस्कुराते हुए वही खड़े थे। तभी मीरा वहा आई। उसने समीर से हाथ मिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। वही स्वप्निल से सीधा गले लग गई। उसकी इस हरकत को स्वप्निल कुछ पल समझ नही पाया। जैसे ही मीरा ने उसे छोड़ा, स्वप्निलने फिर से मीरा को अपने गले लगा लिया। कुछ देर पहले," नही। No। तुम्हे एक बार कही ना का मतलब समझ नही आता क्या मीरा।