टापुओं पर पिकनिक - 86

  • 5.4k
  • 2.1k

शाम को तेन और मधुरिमा के लिए एक भोज का कार्यक्रम आर्यन के घर पर रखा गया। आर्यन की मम्मी ने ख़ुद फ़ोन कर - कर के साजिद, मनप्रीत, सिद्धांत और मनन को तो बुलाया ही, आगोश और मधुरिमा की मम्मियों को भी न्यौता दे डाला। अब इतने बड़े फ़िल्मस्टार की मां ख़ुद फ़ोन करके निमंत्रण दें तो भला कौन फूल कर कुप्पा न हो जाए। ये तो अच्छी- खासी पार्टी ही हो गई। मज़ेदार बात ये थी कि कुछ समय के लिए आर्यन भी यहां आया हुआ था। आर्यन की कॉलोनी का आलम ये था कि शाम को ज़रा