ईश्‍वर लीला विज्ञान - 1 - अनन्‍तराम गुप्‍त

  • 9.7k
  • 2
  • 3.2k

ईश्‍वर लीला विज्ञान 1 अनन्‍तराम गुप्‍त कवि ईश्‍वर की अनूठी कारीगरी पर मुग्‍ध हैं, और आकाश, अग्नि, पवन, जल एवं पृथ्‍वी के पांच पुराने तत्‍वों का वर्णन आज के वैज्ञानिक सिद्धान्‍तों के साथ गुम्फित करते हुये प्रस्‍तुत करता है। साथ ही उसने पदार्थों के गुणों तथा वनस्पिति और प्राणी विज्ञान का प्रारंभिक परिचय अंग्रेजी नामों के साथ यत्‍न पूर्वक जुटाया है। दिनांक-01-09-2021 सम्‍पादक रामगोपाल भावुक अपनी बात जब मैं सन् 1962 में शालेय विज्ञान प्रशिक्षण हेतु गया, तो प्रशिक्षण में आश्‍चर्य भरी बातें सुनकर मन बड़ा हर्षित हुआ और उस ईश्‍वर की अति सूक्ष्‍म गूढ़ रचना