टापुओं पर पिकनिक - 79

  • 5.2k
  • 2k

- फ़िर? - फ़िर क्या, मैं मर जाऊंगा बस। - अरे पर क्यों??? - सब बताया तो है न तुझे। फ़िर भी पूछ रहा है? - यार, जो बताया है वो तो बढ़िया है, एकदम परफेक्ट। लेकिन मर क्यों जाएगा? - ज़िंदा रहने का भी क्या मतलब! - बेटा, ये कोई रंगमंच की कहानी नहीं है कि एक शो में तू मरा और दूसरे में फ़िर उठ कर खड़ा हो जाएगा। मरने का मतलब जानता है? ... मरने का मतलब है कि बस, खेल ख़त्म। किसी को कुछ नहीं पता कि फ़िर क्या होना है। ...ये जो मोटे - मोटे