टापुओं पर पिकनिक - 62

  • 5.8k
  • 1.7k

स्कूल की पूरी इमारत जगमगा रही थी। इसे तरह- तरह से सजाया गया था। सामने के बड़े लॉन में बने मंच पर आकर्षक स्टेज सजाया गया था। जिस मैदान में कभी आर्यन,आगोश, सिद्धांत, मनन, साजिद और मनप्रीत चुपचाप आकर अपनी- अपनी पंक्ति में सुबह की प्रार्थना बोलने के लिए खड़े हुआ करते थे आज उसी के किनारे वाली पार्किंग में उनकी अपनी गाड़ियां खड़ी थीं और वे सब आगोश के साथ स्कूल में होने वाले भव्य आयोजन में शिरकत करने आए थे। आर्यन भी आ गया था किन्तु वह भीतर प्रिंसिपल साहब के कक्ष में उनके साथ था। बाहर विद्यार्थियों