वो अनकही बातें - 22

  • 8.2k
  • 1
  • 4.2k

अगले दिन सुबह समीर तैयार हो कर जाने लगा और उसने कहा कि शाम को शापिंग करने जाना है। तैयार रहना। शालू ने आंखें मलते हुए कहा अच्छा ठीक है। फिर शालू सो गई। समीर अस्पताल पहुंच कर सारी बात बताई की अगले हफ्ते जाना है।मिस मैरी ने कहा सर नो प्रोब्लम।।इसी तरह समीर मरीजों को देख कर घर जल्दी लौट आए शालू से एकदम तैयार मिली। फिर दोनों शापिंग करने निकल गए।इसी तरह एक हफ्ते कहा से निकल गया। आज समीर और शालू अपने हनीमून के लिए निकल रहे हैं।शालू ने कहा हम कब तक पहुंच जाएंगे? समीर ने