वो शायर बदनाम में आज बात कुछ ऐसे लोगो को कर रहा हूं। जिनकी तबीयत बड़ी मासूम मिजाजी थी। जिनका करिश्मा उनके कारनामे से बड़ा होता है। ऐसे कुछ कलाम और नगमे जिनको सवार कर लोग चले गए और एक चीज आपके लिए छोड़ दिया वो है आपकी हमारी और हम सबकी जिम्मेदारी जिसको बनाए रखना है। कई शायर हुए कई ने अच्छे कलाम से नवाजा लेकिन शायरी रगो में बहने जब लगी जब शायर ने अपने को बदनाम करना शुरू किया इश्क की दीवार की लंबाई को जाने बिना जब कोई उस पर चढ़ता है। तो संभवत गिरेगा ही।