वो अनकही बातें - 21

  • 9.2k
  • 1
  • 4.3k

दूसरे दिन सुबह शालू तैयार हो कर नीचे पहुंच गई। और किचन में जाकर विनय काका को बोली की काका आज मैं कुछ समीर के लिए बनाऊ? विनय काका बोले अरे हां ज़रूर बेटी। फिर शालू ने जल्दी जल्दी चीज़ सेन्डबीज और डबल आमलेट जो समीर को बहुत पसंद हैं साथ में मैंगो जूस तैयार किया । कुछ देर बाद समीर भी तैयार हो कर नीचे पहुंच गए और शालू को किचन में देख कर दंग रह गया और बोला अरे आज विनय काका को छुट्टी दे दी क्या? शालू क्या बात है मेरा पसंदीदा चीज़ सेन्डबीज और आमलेट, तुमने बनाया।