रेज़्यूमे वाली शादी - भाग - 12 - अंतिम भाग

  • 5.8k
  • 2.2k

जैसा सोचा था वैसा ही हुआ, इन्वेस्टर के अप्रूवल के बाद से निअव का बिज़नेस तेज़ी से चलने लग गया, और उसके तीनो संस्थापको का भी काफी नाम हो गया, शायद इसलिए क्योंकि अभी वो मार्किट में अपने किस्म की इकलौती एप्प थी ।"तू आज भी यही रहेगा क्या? देख मैं बता रहा हूँ बिजली बिल ज्यादा आया तो मैं नहीं भरूँगा, पैसा आ रहा हैं, इसका मतलब ये नहीं हैं कि मैं तेरे पे उड़ाऊंगा" , विकास निलय को डाँटते हुए बोला।"चला जाऊँगा", निलय ने भारी मन से जवाब दिया।"एक बात बता, कब से?""क्या कब से?" "तेरा स्क्रीन सेवर अवनी