उजाले की ओर --संस्मरण ----------------------- नमस्कार मित्रों ! झरोखों से झाँकता किसका जीवन किस ओर बहा ले जाए पता ही नहीं चलता | सच ही तो है,हम कहाँ जानते हैं किस डगर पर हैं और न जाने किस डगर पर पहुँच जाते हैं ? दरअसल,हम अपने ही मार्ग में खोने लगते हैं | अटकता,भटकता जीवन झरोखे से झाँककर हमें रोशनी की छाजन सी लकीर दिखाता है | किन्तु हम उसे नज़रअंदाज़ कर जाते हैं | अपने ही मार्ग में भटकते रहते हैं और फिर खो जाते हैं | जीवन की यही बात बड़ी मजेदार है