शिखा मेरे बचपन की सखी थी |कक्षा छह से बी. ए. तक हम एक साथ एक ही कालेज में पढ़े थे |कस्बे के एकमात्र कालेज में पढ़ने के लिए वह मिलों दूर अपने गाँव से आती थी |कस्बे में घर होने के कारण मैं आने-जाने की परेशानी से मुक्त थी |वह इसे मेरा 'भाग्य' कहती |वह घोर भाग्यवादी थी |उसके अलावा मेरी एक और सखी मीना भी थी |वह दूसरे गाँव से आती पर जमींदार परिवार की होने के कारण उसके पास आने-जाने के साधन थे |बाद में वह साइकिल से आने-जाने लगी |उसके पिता हमारे कालेज में ही लेक्चरर