रेज़्यूमे वाली शादी - भाग 11

  • 5.4k
  • 2.3k

"ये कोई टाइम है आने का, तुम दोनों की आदत सचमुच खराब हो गई है", सुबह 9:00 बजे का ऑफिस पहुँचा निलय, विकास और अभय को कहता है।"डूड निलय, अभी बस 10 ही तो बजे है, इतना हाइपर क्यों हो रहा हैं?", अभय ने पूछा।"वही तो 10:00 बज गए हैं, मैं कल रात से वेट कर रहा हुँ तुम्हारा, हमारा नया आईडिया डिस्कस करने के लिए", निलय ने वजह बताते हुए बोला।"कपड़े तो तेरे कल से अलग हैं, झूठ मत बोल तू", अभय ने मज़ाक करते हुए कहा। "हाँ, तो घर गया था, फिर भी मैं तुझसे पहले आ गया, जबकि