जीवन ऊट पटाँगा - 12 - नौसीखियों की डेटिंग्स

  • 6.9k
  • 1
  • 2.6k

नौसीखियों की डेटिंग्स नीलम कुलश्रेष्ठ “मम्मी ! पापा से कहिये हमें बाइक दिलवा दें ।” “क्यों ऐसी क्या जल्दी हो रही है ? स्कूटर तो ठीक चल रहा है ?” बड़ा हाथ आगे करके बाइक पर बैठे होने का अभिनय करता है, “मम्मी ! आजकल लड़कियाँ बाइक पर घूमना पसंद करती हैं ।” “क्या कह रहा है?” न चाहते हुए भी मेरे चेहरे की भौहें आश्चर्य से फैल जाती हैं । “आप छोटे से पूछ लीजिये ।” “अभी बताती हूँ शैतान, ज़रा सी उम्र में लड़कियों को लेकर बाइक पर घुमायेगा ?” मैं उसकी पीठ पर लाड़ भरा घूंसा मारने