एहसास प्यार का खूबसूरत सा - 65

  • 8.9k
  • 4.2k

आखिर अब तक जो बातें ख्वाबों के दीदार में होती थीं उस सच ने आज हकीकत की तब्दीलियों का समा बांध ही लिया था ❤️ आखिर सच ही तो है , अब तक कायरा और आरव दोनों ख्वाबों में जीते थे और आज उन्होंने ये सब महसूस किया था , वो भी हकीकत में । अब देखना ये था , ये हकीकत और किन - किन हकीकत के राजों से पर्दा फाश करती है । राहुल घर पहुंच चुका था । वह अपने रूम का डोर ओपन कर अंदर आया ही था