वो अनकही बातें - 20

  • 9.1k
  • 1
  • 3.8k

समीर ने कहा क्या समझु मैं तुम्हारी खामोशी को की तुम खुश नहीं हो।।शालू ने कहा सोमू तुम भी ना कैसी बातें करते हो हां। मैं आज अगर हुं तो सिर्फ़ तुम्हारे लिए हुं। हमारे प्यार को कभी किसी की नजर ना लगे।काश ! ये पल यहां थम जाएं अगर उस बरसात की रात मैं तुम्हारे गाड़ी के नीचे नहीं गिरी होती तो क्या हम मिल पाते।ओह सोमू तुमने मुझे वो प्यार दिया है जिसकी चाहत मुझे बरसों से थी।तभी कहीं से ये धुन आने लगा आपके प्यार में हम सबरने लगें,आपके प्यार में हम निखरने लगें।इस कदर आप से