जंगल मेरा मायका, पेड़ मेरे नातेदार बात छब्बीस मार्च सन उन्नीस सौ चौहततर की है। उत्तराखण्ड प्रांत के जिला चमोली के पहाड़ पर बसे गांव रैणी में सन्नाटा छाया हुआ था क्योंकि गांव के सारे पुरूष लोग चमोली के जिला कलेक्टर कार्यालय में गये थे जहां उन्हें उनकी जमीन लेने के बदले में सरकार की तरफ से उनको मुआवजा बंटने वाला था। अंचानक चालीस पचास लोगों की एक टोली गांव की तरफ बढ़ती दिखी। सरपंच के घर के बाहर खेल रही एक छोटी सी बच्ची ने देखा कि माथे पर टोपी, बदन में कुर्ता,