इन्तजार एक हद तक - 12 - (महामारी)

  • 7.8k
  • 2.3k

फिर खाना खा कर कागज़ की प्लेट फेंकने गया अमित, फिर हाथ धोकर आ गए तो रमेश अपना हाथ धोने गया ‌।फिर बोटल से पानी पीने लगे और उसके बाद दोनों ही अपनी सीट पर सो गए। रमेश तो परी के पास ही सो गया।शाम को चाय चाय की आवाज से तीनों ही उठ गए।रमेश ने कहा यार आज बड़े दिनों के बाद अच्छी नींद आ गई। चलो चाय पीते है।अमित ने चाय वाले को आवाज लगाई और फिर एक चाय वाला आया और बोला अदरक वाली चाय है सहाब।रमेश ने कहा हां भाई चाय पीला दो जल्दी से।फिर दोनों