अपने पौराणिक ग्रंथों को पढने से एक बात जो समझ में आती है वह यह कि जिंदगी बहुत बार ऐसे उतार-चढ़ावों से गुजरती है, जिनपर हमारा जोर नहीं चलता। पर, कुछ चीजें हैं, जो हमारे हाथ में होती हैं। ये वो चीजें हैं, जिन पर काम करना हमारी जिंदगी को कुछ आसान और आरामदायक बना देता है। अपने जीवन को सहजता की ओर ले जाने का सामर्थ्य हमेशा मानव के पास होता है। श्रीराम का राज्याभिषेक होनेवाला था लेकिन उन्हें वन में जाना पड़ गया. परिस्थितियों को अपने वश में करते हुए, वन में रहते हुए वे यशस्वी कहलाए. अगर