जीवन ऊट पटाँगा - 10 - दीव के तट पर

  • 7.8k
  • 2.4k

नीलम कुलश्रेष्ठ सुना है गुजरात के पड़ौसी केंद्रीय शासित प्रदेश दीव को स्मार्ट सिटी बनाने का काम बहुत ज़ोर शोर से चल रहा है वर्ना बस में भावनगर से आगे के रास्ते में सड़क की बदहाली के कारण शरीर के अंजर पंजर ढीले हो जाते हैं. ये रास्ता फ़ोर लेन रास्ते से जुड़ेगा और ये भव्य पर्यटन स्थल के रुप में जाना जायेगा वर्ना यहाँ दो तीन रिज़ॉर्ट बन गए हैं, उससे क्या ? इस बार हम दीव पहुँचकर फेरी में बैठकर समुद्र के रास्ते एक विवाह में शामिल होने जा रहे हैं. सुबह के दस बज़ रहे है इसलिए