रिस्की लव - 61 - (अंतिम भाग)

(15)
  • 10.2k
  • 4
  • 3.1k

(61) अजय मोहते को जब अंजन की गिरफ्तारी के बारे में पता चला तो वह घबरा गया। उसे लगने लगा कि अब उस पर भी गाज गिरने वाली है। पामेला ने मीरा को मारकर जो गलती की थी उससे वह पहले ही परेशान था। अब तो उसे अपने बचाव का कोई चांस ही नज़र नहीं आ रहा था।‌ अलग अलग तरह के खयाल उसके मन में आ रहे थे। कभी वह सोचता कि बात उसकी गिरफ्तारी तक आए उससे पहले ही वह किसी ऐसी जगह भाग जाए जहाँ बाकी की ज़िंदगी बिता सके। पर वह जानता था कि उसके