वो अनकही बातें - 19

(12)
  • 9.3k
  • 4.5k

समीर और विकास सीधे होटल पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी रखी थी दो दिन ही बचे थे सन्डे को।।विकास ने कहा हां मेनू कार्ड भी चेक करना होगा।समीर ने कहा हां चलते हैं मैनेजर से बात करने।अन्दर पहुंच कर ही रिसेप्शनिस्ट नैना के पास गए।नैना ने कहा हेलो सर।बेलकम। समीर ने कहा हां हमें मैनेजर से मिलना है।नैना ने कहा ओके सर। प्लीज़ वेट। तभी मैनेजर आ गए।मिस्टर अली खान हेलो सर में आई हेल्प यु?समीर ने कहा हाय आई एम डाॅ समीर।।।मिस्टर अली ने हाथ आगे बढाया और कहा ओ सर। प्लीज़ कम इन।फिर विकास और समीर एक रुम में