लूज कंट्रोल

  • 9.5k
  • 2.4k

कई दिनों से राजन और गरिमा का मूड एक दूसरे से काफी उखड़ा उखड़ा था। दोनों ही आपस में ढंग से बात नहीं कर रहे थे। सुबह उठकर नाश्ता, फिर ऑफिस और ऑफिस से आकर दोनों अनजानो की तरह एक ही बिस्तर पर मुंह फेर सो जाते ।और दोनों की इस बेरुखी का कारण था, वो अनचाहा मेहमान!! जिसकी दस्तक मात्र से दोनों का दिल बैठा जा रहा था। राजन अपनी सफाई देते हार गया था कि उसका कोई दोष नहीं है लेकिन गरिमा!!! गरिमा उसकी सुनने को तैयार ही नहीं थी!"अगर वह आया तो तुम उसके जिम्मेदार होंगे !