लाउडस्पीकर

  • 3.6k
  • 1.1k

वैसे हमारे घर में शादी-विवाह में लाउडस्पीकर नहीं बजता है। इसका कारण मुझे जो समझ में आया वह यह कि हमारे घर में सभी जोर-जोर से बोलते हैं। मुंह दाब कर बोलना हमलोगों की आदत में नहीं है। हमारे घर के क्षेत्र को ‘फुलवारी’ कहा जाता है। इसी फुलवारी से पूरे गाँव की सहायता की जाती रही है। सहायता का अर्थ यहाँ हर प्रकार की सहायता से है। इसमें अन्न, जल भी शामिल है। शरणागत की रक्षा करना कोई हमारे घर से सीखे। लेकिन हमारे गाँव में शादी-विवाह, कीर्तन या पूजा-पाठ या अन्य कोई भी कार्यक्रम हो तो लाउडस्पीकर