अनोखी दुल्हन - ( तलाश_३) 28

  • 8.2k
  • 2.8k

" तुम्हारे पास लाइसेंस है क्या ?" जूही ने वीर प्रताप से पूछा।" जब मैं अपनी नई पहचान बनाता हुं, उसी के साथ सारे जरूरी दस्तावेज भी बना लेता हु। उसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी आता है।" वीर प्रताप।" वैसे तुम्हारा नाम क्या है ?" जूही के इस सवाल को सुन वीर प्रताप ने गाड़ी रोक दी और उसे घूरने लगा। " अगर तुम नही बताना चाहते तो कोई परेशानी नहीं है। मैने सोचा मुझे जिसकी दुल्हन बनना है, उसका नाम तो कम से कम पता होना चाहिए। " " वीर प्रताप सिंग " उसने उसे देखते हुए जवाब दिया। " मैं