ये उन दिनों की बात है - 29

  • 6.1k
  • 1.7k

और फिर उसने मेरा चेहरा अपने हाथों में लिया और वो कहा जो मैं इतने दिनों से सुनने को बेचैन हो रही थी, वो तीन शब्द!!! जो हर लड़की अपने महबूब से सुनना चाहती है | आई लव यू, दिव्या!!! आई लव यू सो मच!!! अब वो सुनना चाहता था मुझसे |फिर मैंने अपनी आँखें बंद की और धीमे से कहा,"आई.....लव.........यू..........टू" ये सुनते ही सागर का चेहरा ऐसे खिल उठा जैसे सुबह-सुबह कोई फूल मीठी-मीठी, ताज़ी-सी हवा के झोंके से अंगड़ाई लेकर खिलता है | हम दोनों को जो कहना था, वो कह चुके थे फिर थोड़ी देर के लिए खामोश हो गए