भाग 6 'हाँ, अब तो जून तक यहीं रहेगी। फिर जुलाई में उसकी शादी होगी।' डॉ. शुक्ला ने कहा। 'अरे, अभी से? अभी उसकी उम्र ही क्या है!' सुधा बोली। 'क्यों, तेरे बराबर है। अब तेरे लिए भी तेरी बुआ ने लिखा है।' 'नहीं पापा, हम ब्याह नहीं करेंगे।' सुधा ने मचलकर कहा। 'तब?' 'बस हम पढ़ेंगे। एफ.ए. कर लेंगे, फिर बी.ए., फिर एम.ए., फिर रिसर्च, फिर बराबर पढ़ते जाएँगे, फिर एक दिन हम भी तुम्हारे बराबर हो जाएँगे। क्यों, पापा?' 'पागल नहीं तो, बातें तो सुनो इसकी! ला, दो नानखटाई और दे।' शुक्ला हँसकर बोले। 'नहीं, पहले तो कबूल