इन्तजार एक हद तक - 11 - (महामारी)

  • 6.5k
  • 1
  • 2.5k

बिमला बोली अरे सहाब बहुत पुराना काम है पन्द्रह साल हो गए।रमेश अच्छा अब ये बताओ कि वो बच्ची कौन थी?बिमला ने कहा अरे अनाथ है बिचारी। ये लोग लाये थे अपना बच्चा बना कर पर उसको ही नौकरानी बना दिया।उमेश बेटा को औलाद ना हुआ तो इसको लेकर आए, पहले सब अच्छा था पर जब बहु रानी मां बनने वाली थी तो इसको नौकरानी बना दिया।बिचारी नन्ही सी जान घर का सारा काम करवाते हैं इससे।रमेश ने कहा ओह नो।मामा जी ने कहा अच्छा क्या बता सकती हो कि बच्ची को कब और कहां से लाये थे?बिमला ने कहा