द स्टोरी औफ फेंटम डिलेक्स - भाग -2

  • 22.5k
  • 1
  • 17.5k

उस कंपनी के एक शख्स ने बताया कि इसके अंदर बहुत कीमती दस्तावेज छोड़े गए हैं. इन्हें बचाना बहुत जरूरी है। CJ अंदर जाता है और शॉर्ट सर्किट होने के बाद 18000 बोल्ट का बिजली का तार गिर जाता है और यह उस दस्तावेज़ के पिछले हिस्से के पास होता है। सीजे उस बैग को उठाने की कोशिश करता है लेकिन उसे एक बड़ा झटका लगता है और उसका शरीर पूरी तरह से फंस जाता है न तो उसका शरीर जलता है और न ही वह घायल होता है। सेलेविया और क्रोमोज उसे चीफ के पास ले जाते हैं, तभी