वो अनकही बातें - 18

(13)
  • 9.7k
  • 1
  • 4.2k

मैं इस रूम को निहार लूं। और अब आगे।।शालू ने कहा सोमू अब इस रूम में हम-दोनों की महाबलेश्वर वाली वो फोटो लगवाना है खुब बड़ी वाली फोटो फ्रेम में फिट करवा कर बेड के ऊपर लगवाना है।सोमू ने कहा ओ के मेरी जान।। अब चलो कुछ खा लिया जाए।शालू ने कहा हां चलो।फिर दोनों नीचे पहुंच गए।खाना खाने बैठ गए।विनय काका ने दोनों को पेट भर कर खाना खाने को दिया।शालू ने कहा वाह !क्या खाना बना है!समीर ने कहा पता है तुम्हें विनय काका बचपन से मुझे पाल-पोस कर बड़ा किया है।शालू ने कहा हां ,कालेज में तुम